करुणेश त्रिवेदी /लखीमपुर खीरी 05 अगस्त 2020। विगत 24 घंटे में ( सायं 5:00 बजे तक) 239 रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिसमें 54 पॉजीटिव एवं 185 नेगेटिव है। इसके अतिरिक्त अन्य लैब से 33 पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। आज कुल 87 पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई। वही आज आई रिपोर्ट में एक संक्रमित व्यक्ति की दिनांक : 03 अगस्त को लखनऊ में इलाज के दौरान मृत्यु हो चुकी है।
तहसील पलिया : 03
मोहल्ला किसान फर्स्ट-01
तिलोकपुर-02
तहसील निघासन : 10
तिकुनिया-05
बरसोला खुर्द-02
सिंगाही-03
तहसील मितौली : 06
मैगलगंज-02
सीएचसी मितौली-02 ( जिसमें एक एएनएम और एक नर्स )
बाछेपारा-01
खमरिया-01
तहसील सदर : 31
काशीनगर-04
बाजपेई कॉलोनी-01
मिश्राना, सब्जी मंडी-01
कनौजिया कॉलोनी-01
संकटा देवी-01
द्वारिका पुरी-02
अरविंद नगर निकट एनसीसी ऑफिस-01
छाउछ चौराहा-01
शंकरपुर : 01
बहादुर नगर-03
नई बस्ती-01
भरत पुरी-01
फॉरेस्ट कॉलोनी-03
काशीनगर-01
शिव कॉलोनी-02
विकास भवन-02
जोधपुर-01 ( वार्ड बॉय चित्रा नर्सिंग होम)
ईदगाह-01( तकनीकी सहायक ब्लॉक कार्यालय लखीमपुर)
कारी पोखर-01
बेहटा-01
ईदगाह-01
तहसील धौरहरा-01
ओझावा-01
तहसील गोला गोकरण नाथ -20
मुन्नू गंज-03
अर्जुन नगर-01
नानक पुलिस चौकी (पुलिस कर्मी)-01
ऊंची भूड़-02
पश्चिम दीक्षिताना-01
तीर्थ-04
शास्त्री नगर-01
खुटार रोड-01
परसेहरा-01
कोठी पुर-01
कुंवरपुर-01
सीएससी बांकेगंज-02( एंबुलेंस चालक )
बांकेगंज-01
तहसील मोहम्मदी : 15
भीतर-01
पूर्वी लखपेड़ा -06
रेहरिया पुलिस चौकी : 05 ( 01 होमगार्ड, 01 फॉलोवर, 03 पुलिसकर्मी)
पुलिसकर्मी-03 ( कोतवाली )
अतः इस प्रकार जनपद में अब तक कुल 629 पॉजिटिव केस मिले, जिनमें उपचार उपरांत 293 पॉजिटिव व्यक्ति पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज कर दिए गए और वर्तमान में जनपद में कुल 329 एक्टिव पॉजिटिव केस है। वहीं अब तक 07 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।