LAKHIMPUR KHIRI: धूम धाम से मनाई गई छोटे लोहिया समाजवाद के प्रेरणास्रोत जनेश्वर मिश्र जी की जयंती
आज दिनांक 05-08-2020 को छोटे लोहिया समाजवाद के प्रेरणास्रोत जनेश्वर मिश्र जी की जयंती पर समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष व ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष वारिस अली अंसारी के आवास पर समता, समानता, अहिंसा, लोकतंत्र और समाजवादी आन्दोलन की चिंतन की पाठशाला 'छोटे लोहिया' स्व जनेश्वर मिश्र जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया । जनेश्वर मिश्र जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया जनेश्वर मिश्र जी समाजवादी विचारधारा के प्रति उनके धर्मनिष्ठा के कारण छोटे लोहिया के नाम से भी प्रसिद्ध थे और वे कई बार लोकसभा व राज्यसभा के सदस्य भी रहे उन्होंने सारा जीवन समाजवाद के रास्ते पर गरीब किसान मजदूरों मज़लूमों के लिए लड़ाई लड़ते रहे इस इस मौके पर सोमचंद्र प्रजापति, प्रवीण कश्यप, मुन्ना अंसारी, मृदुल शुक्ला, शबनम देवी गौतम , सुरेंद्र कुमार यादव मोहम्मद आसिफ अंसारी वारिस अली मंसूरी समाजवादी कार्यकता उपस्थित रहे।