मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना की रफ्तार कुछ कम हुई है। शनिवार को 152 नए मरीज आने के बाद रविवार को 101 मरीज मिले हैं। 1 जुलाई से अब तक एक दिन में यह सबसे कम संख्या है। इस दौरान इससे पहले सबसे कम 108 नस केस वाला दिन 4 अगस्त का था। हालांकि आंकड़ा अब भी 100 के पार ही है।
भोपाल के हमीदिया अस्पताल में नया कोविड-19 वार्ड तैयार किया गया है।
2099 टेस्ट में से 1988 निगेटिव आए
राजधानी में अगस्त में पहली बार सबसे कम नए केस सामने आए हैं। शनिवार को 2099 संदिग्धों के सैंपल लिए गए। इसमें से 1988 की रिपोर्ट निगेटिव आई, जबकि 101 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। तीन मरीजों की रिपोर्ट दोबारा जबकि 7 दूसरे जिलों के संक्रमितों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। रैपिड एंटीजन किट से 1695 टेस्ट किए गए। इनमें से 63 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव रही।
रविवार को टोटल लॉकडाउन है
कलेक्टर के आदेश के बाद रविवार को टोटल लॉकडाउन है। रात को 10 से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू होने के साथ ही दिन में भी सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक टोटल लॉकडाउन रखा गया है। इधर, शहर में सीआरपीएफ अस्पताल से 4, एम्स का एक पीजी छात्र, अरेरा कॉलोनी से एक, इकबाल मंजिल बरखेड़ी से 4, अभरा इंक्लेव कोलार से 3, स्प्रिंग वैली कटारा हिल्स से 1, एसबीआई कॉलोनी से 1, जैन नगर लालघाटी से 4 और पंचशील नगर से 3 लोग संक्रमित निकले हैं।
भोपाल में 9 दिन में नए केस
दिन मरीज
9 अगस्त 101
8 अगस्त 152
7 अगस्त 150
6 अगस्त 142
5 अगस्त 162
4 अगस्त 108
3 अगस्त 142
2 अगस्त 168
1 अगस्त 166