मध्य प्रदेश वर्तमान में बिजली विभाग की कार्यशैली से लोग परेशान हैं कई गाँवों के ट्रान्सफार्मर खराब है जन्हें अभो तक बदला नहीं गया है।ऐसा ही हाल हिनौता कला का है जहाँ 10 दिनों से गाँव के लोग अँधेरे में रहने को विवश हैं।यहाँ ग्रामीण सर्वाङ्ग सामाजिक विकास परिषद के नेतृत्व में लगातार 4 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए श्री मिश्रा ने बताया कि ट्रान्सफार्मर खराब होने से विद्युत् आपूर्ति पूर्णरूपेण अवरुद्ध है इसके कारण कई तरह की समस्याओं का सामना ग्रामीणों को करना पड़ रहा है।मोबाईल चार्ज न होने से बच्चे ऑनलाइन क्लास अटेंड नहीं कर पा रहे हैं।उनकी पढ़ाई बुरी तरह से प्रभावित हो रही है।पंखे न चलने से मच्छरजनित बीमारियां पनप रही है लोग बीमार हो रहे हैं।ग्राम पंचायत कार्यालय का कम्प्यूटर भी इसके कारण बन्द है जिसके कारण कई शासकीय कार्य प्रभवित हो रहे है मजदूरों का मस्टर फीड न होने से निर्माण कार्य पूरी तरह ठप्प है अतः शीघ्र ही ट्रान्सफार्मर बदला जाये।शनिवार रात किये गए प्रदर्शन के दौरान राजभान पटेल सतेंन्द्र मिश्रा दिलीप पयासी सुनील रावत मायाराम रावत शुभम रावत संजय पटेल लालजी कोल पन्नेलाल रावत रामशरण कोल गोपाल शरण सूरज रावत प्रभूदयाल पटेल अनिल पटेल वंशगोपाल रजक मुनेश कोल रोहित विश्वकर्मा रोहित रावत मिथलेश विश्वकर्मा बरातीलाल साकेत मुकेश पटेल दीपक पटेल सुरेंद्र पटेल झल्लू विश्वकर्मा देवेंद्र पटेल राजेश दाहिया राहुल पयासी ब्रजेश कोल लालू विश्वकर्मा रामसुजान कोल महेंद्र रामावतार पटेल सहित भारी तादाद में ग्रामीण मौजूद रहे।