एसपी को जूता पहनते समय साँप ने काटाdeepak tiwari


पन्ना. पन्ना एसपी मयंक अवस्थी को जूता पहनने के दौरान सांप ने काटा हैं।  सांप के काटने के बाद उनका इलाज जबलपुर में किया जा रहा है। इस बीच राहत भरी खबर है कि वह पूरी तरह स्वस्थ हैं और खतरे से बाहर है। और उनका इलाज जबलपुर में जारी है।बता दें कि एसपी मयंक अवस्थी कल जब जूता पहनने के पहले जूते से मौजा निकालने के लिए हाथ डाला उसी दौरान जूते में छुपे सांप ने उन्हें हाथ में डस लिया था। 

बारिश के दिनों में सतर्क रहने की आवश्यकता है इन दिनों सांप निकलने की घटनाएं आम हो जाती हैं चूंकि सांपों को छुपने के लिए सकरी जगह महफूज मानते हैं ऐसे में आए दिन जूतों के भीतर सांपों का छुपने की घटनाएं सामने आ चुकी है। ऐसे में यदि काफी पुराने कपड़े या फिर जूतों को इस्तेमाल करने के पहले पहल ठीक से देख ले फिर उपयोग करें।