अमिताभ बच्चन के बारे में आई यह खबर…deepak tiwari


नई दिल्लीः बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना से उबरने के बाद काम पर वापस लौट चुके हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी थी कि उन्होंने कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 12 की शूटिंग शुरू कर दी है। इसके साथ ही उन्होंने सेट की कुछ तस्वीरें भी शेयर की थीं। अब उन्होंने बताया है कि कुछ महिलाओं को उनका नया चश्मा बहुत पसंद आया है। बिग बी ने ट्विटर अकाउंट पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह नए तरह का चश्मा पहने हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने अलग-अलग पोज में अपनी फोटोज पोस्ट की हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ”कुछ देवियां आज की शूटिंग पे, मेरे चश्मे को देख कर बोलीं ‘कूल’! मैंने मन ही मन सोचा, चलो बच गए। वातावरण अनुकूल है।