केरल विमान हादसे में मृतक पायलट्स व यात्रियों को विप्र फॉउंडेशन ने दी श्रद्धांजलि

सवाई माधोपुर/करौली@ रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा।  विप्र फॉउंडेशन प्रदेश कार्यालय- करौली, शहीद स्मारक भरतपुर व भगवान परशुरामजी मंदिर सवाईमाधोपुर में सोमवार को
विप्र फॉउंडेशन राजस्थान जोन-1D के तत्वावधान में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई जिसमें केरल में हुये भयंकर विमान दुर्घटना में अपने प्राण गँवाकर भी 180 लोगों की जान बचाने बाले मथुरा निवासी दिवंगत पायलट स्व0 अखलेश भारद्वाज व स्व0 दीपक बसंत साठे के बलिदान तथा हादसे के सभी यात्रियों के दुखद निधन पर विप्र फॉउंडेशन जोन-1D की ओर से भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया सभी ने दिवंगत हुतात्मा को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए व दो मिनट का मौन रख कर सभी मृतक जनों की आत्मा की शान्ति हेतु भगवान से प्रार्थना की।
मूलतः मथुरा निवासी पायलट स्व0 अखलेश भारद्वाज की गत वर्ष ही धौलपुर निवासी मेघा शुक्ला के साथ शादी हुई थी।।
करौली से इस अवसर पर करौली में जोन-1D प्रदेशाध्यक्ष वेदप्रकाश उपाध्याय, प्रदेश संगठन महामंत्री शान्तनु पाराशर, करौली जिला प्रभारी विपिन कुमार शर्मा, शैक्षिक प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव अरविन्द प्रबोध कौशिक, शैक्षिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मुकेश सारस्वत, युवामंच प्रदेश सचिव डॉ0 श्यामसुन्दर शर्मा, युवामंच प्रदेश सचिव केशव नारायण शर्मा, जिलाकोषाध्यक्ष रजनीश कुमार शर्मा, सुशील शर्मा,गौरव वशिष्ठ आदि उपस्थित रहे।
सवाईमाधोपुर से  विप्र फाउंडेशन  के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा  महामंत्री राधा मोहन शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ रितेश भारद्वाज व बरवाडा के तहसील महामंत्री कृष्ण अवतार शर्मा पवन शर्मा आदि उपस्थिति रहे