पीड़ित मानव की सेंवा में लायन्स क्लब कोई कोर- कसर नहीं छोड़ेगा -सिंघल


सवाई माधोपुर/ गंगापुर सिटी@ रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। गंगापुर सिटी उपखंड मुख्यालय पर लायन्स क्लब की साधारण सभा  एक निजी होटल में क्लब के अध्यक्ष लायन दीनदयाल गुप्ता बैंक वालो की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें 30 अगस्त रविवार को प्रातः 5 बजे हायर सैकण्डरी स्कूल प्रांगण में निःशुल्क डायबीटिज, ब्लड प्रेशर का शिविर लगाने का निर्णय लिया गया। जिसका संयोजक लायन विजय मुकूट आईकेयर एवं लायन डॉ. निर्मल शर्मा सह संयोजक लायन मुकेश गुप्ता लोहे वाले को सर्व सम्मति से बनाया गया।
प्रान्त के गवर्नर लायन आलोक अग्रवाल द्वारा लायन दिनेश सिंहल पत्रकार को प्रान्तीय एडिशनल सैकेट्री एवं लायन अनुज शर्मा को जोन चैयरपर्सन बनाने पर साफा एवं माल्यार्पण कर सदस्यों ने स्वागत किया साथ ही 31 अगस्त को बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रिय ग्रामीण बैंक से सेवानिवृत्त होने वाले लायन गोविन्द गोयल एवं उनकी धर्मपत्नि लायन ऊषा गोयल को साफा, शाल एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया।
प्रान्तीय एडिशनल सैकेट्री लायन दिनेश सिंहल  पत्रकार ने कहा है, कि हमारे गवर्नर लायन आलोक अग्रवाल के नेतृत्व में पीड़ित मानव की सेवा में क्लब कोई कसर नही छोड़ेगा। लायन्स क्लब गंगापुर सिटी को प्रान्त में पीड़ित मानव की सेवा के लिए सर्वोच्च स्थान दिया जायेगा। जोन चैयरपर्सन लायन अनुज शर्मा ने कहा कि महिलाओं को ऑनलाईन क्लासेज में आगे आना चाहिए।
बैठक में लायन कृष्णा गुप्ता, लायन सुरेश अग्रवाल कोचिंग वाले, प्रो.लायन धीरज गुप्ता, लायन दीपिका सिंहल, लायन लक्ष्मीदेवी अग्रवाल, लायन अवध बिहारी अग्रवाल, लायन भागीरथ गुप्ता रेंजर, लायन सुनील अगरबत्ती, लायन गौरी गुप्ता, लायन बालमुकन्द बौहरा, लायन महेन्द्र दीक्षित, लायन ऋषि उपाध्याय, लायन अंकित सिंहल, लायन दीपक गोयल फर्नीचर वाले कोषाध्यक्ष लायन राजेन्द्र एकाउन्टेन्ट, लायन सरोज गर्ग, लायन अरविन्द गर्ग, लायन विजय ठाकुरिया, लायन सुरेन्द्र गर्ग उदेई वाले, लायन विजय मुकूट आईकेयर आदि सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।