आज सोनीपत अग्रसेन चौक पर एक नवयुवक की बाइक इंपाउंड होने के विरोध में नाराज होकर नवयुवक अग्रसेन चौक पर ही धरने पर बैठ गया धरने पर बैठे नवयुवक सुमित ने बताया कि वह देवडू गांव में खेती बाड़ी का काम करता है और किसी काम से अग्रसेन चौक की तरफ से जा रहा था तो पुलिस ने उसे रोककर कागजों की मांग की जिस पर उसने काफी गुजारिश की कि उसकी आरसी पहले से ही चालान कटने के कारण अथॉरिटी में जमा है वह आर्थिक संकट के कारण पहले का चालान ही नहीं भर पा रहा तो आगे यह चालान कैसे भरेगा लेकिन पुलिस ने उसकी एक नहीं सुनी तथा उसकी बाइक कस्टडी में ले ली जिससे नाराज होकर नवयुवक भीषण गर्मी में अग्रसेन चौक पर ही धरने पर बैठ गया।
सुमित ने कहा कि सोनीपत प्रशासन सिर्फ चालान काटने पर जोर दे रहा है सारी पुलिस चालान काटने पर लगा रखी है और दूसरी तरफ अपराध निरंतर बढ़ रहा है चोरियां हो रही हैं डकैती हो रही हैं रेप हो रहे हैं मर्डर हो रहे हैं और दूसरी तरफ सरकारी अस्पताल में किसी का ढंग से इलाज नहीं होता नगर निगम मैं किसी का कोई काम नहीं होता सडके सारी टूटी हुई हैं सीवर सारे जाम पड़े हैं लेकिन सरकार व प्रशासन जन समस्याओं का समाधान करने की बजाय जनता के भारी-भरकम चालान काटकर लूटा जा रहा है
मौके पर पहुंचे आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विमल किशोर ने नवयुवक के धरने का समर्थन किया तथा सरकार व प्रशासन से मांग की कि केरोना कॉल के कारण पहले से आर्थिक तंगी का सामना कर रही जनता के भारी-भरकम चालान न काटे जाएं तथा जनता पर रहम किया जाए
विमल किशोर ने व्यंग कसते हुए कहा कि सरकार को जनता की सुरक्षा से कोई लेना देना नहीं है सरकार भारी भरकम चालान के नाम पर अपना खजाना भरने पर जोर दे रही है यदि सरकार को जनता की सुरक्षा की इतनी ही चिंता है तो पहले शहर की जर्जर हो चुकी सड़के जिस पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं जो दुर्घटनाओं को न्योता दे रही हैं उन्हें ठीक करवाती तथा आवारा पशु कुत्ते गाय और गोवंश जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं और लोग चोटिल हो रहे हैं पहले उन्हें सड़कों से हटाती।