सवाई माधोपुर/ गंगापुर सिटी@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप एवं संमस्त कोचिंग सेंटर व सर्वश्रेष्ठ लाइब्रेरी के सयुक्त तत्वाधान में गंगापुर सिटी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विशाल स्वैछिक रक्तदान शिवीर का आयोजन 15 अगस्त शनिवार को सुबह 9 से 3 बजे के बीच आयोजित किया जाएगा। रक्तदान शिवीर को लेकर पिछले दस दिनों से ग्रुप के सभी कार्यकर्ता शिवीर की तैयारी में जुटे हुए है। रक्तदान शिवीर में भाग लेने वाले सभी रक्तवीरों के रजिस्ट्रेशन लगभग लगभग किए जा चुके हैं। है । रक्तदान के प्रति अधिक से अधिक भागीदारी निभाने हेतु लोगो को रक्तदान के प्रति जागरूक भी किया गया है। सोशल मीडिया के माध्यम से अब तक 220 लोग अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके है ।ग्रुप के मीडिया प्रभारी एवं गंभीर दिव्यांग सदस्य कालूराम मीणा जोलंदा अपनी अहंम भूमिका निभा रहे है। और शिवीर को लेकर सभी लोगो से संपर्क कर रहे है । कालूराम मीणा ने बताया कि शिवीर में महिलाओं ने भी अपने हाथ आगे बढ़ाए है । 10 महिलाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है । शिवीर में सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखा जाएगा सभी रक्तवीरों ओर सभी कार्यकर्ताओं को मास्क ओर टी शर्ट वितरित की जाएगी । शिवीर प्रारंभ होने से पूर्व सम्पूर्ण विद्यालय को सेनेटाइजर से स्वस्छ किया जाएगा ।शिविर सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा।