सवाई माधोपुर/ मलारना डूंगर रिपोर्ट @चंद्रशेखर शर्मा।उपखंड मलारना डूंगर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति संबंधी समस्याओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी मलारना डूंगर के कार्यकर्ताओं ने मंडल अध्यक्ष रघुनाथ वैष्णव के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी रघुनाथ खटीक को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं से अवगत कराते हुए उनके त्वरित निराकरण की मांग की। मंडल अध्यक्ष वैष्णव ने बताया कि विभाग द्वारा विद्युत आपूर्ति नियमित नहीं की जाती,बिजली की अघोषित कटौती की जाती है, मनमाने बिजली के बिल निकाले जा रहे हैं, संपूर्ण उपखंड क्षेत्र में अधिकृत कार्मिकों के स्थान पर उनके एवजी व्यक्ति कार्य करते हैं जिससे बिजली महकने का ढर्रा खराब हो चुका है जिसके बारे में जानने के लिए संबंधित कनिष्ठ अभियंता सहायक अभियंता आदि से कई बार चर्चा की गई कोई भी स्पष्ट कारण नहीं बता पाया। ऐसी स्थितियों के चलते जहां आम जन, दुकानदार सभी परेशान हैं उन्होंने उपखंड अधिकारी से इस विषय पर ध्यान देकर समस्याओं से निजात दिलाने की मांग की है।