भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के प्रदेश मंत्री बनने के बाद पहली बार त्रिनेत्र गणेश जी महाराज की पावन धरा सवाई माधोपुर में पधारने पर जितेन्द्र गोठवाल (पूर्व संसदीय सचिव,राजस्थान सरकार व पूर्व विधायक-खंडार) का पार्टी पदाधिकारीयों व कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आमजन द्वारा गर्मजोशी से हार्दिक अभिनंदन एवं भव्य स्वागत सम्मान किया गया।
भाजपा जिलाध्यक्ष डा. भरत लाल मथुरिया ने बताया कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डा. सतीश पूनिया द्वारा घोषित प्रदेश कार्यकारिणी में प्रदेशमंत्री नियुक्त किए जाने के बाद खण्डार के पूर्व विधायक जितेंद्र गोठवाल सोमवार को सड़क मार्ग से सुबह 11 बजे प्रथम बार स.माधोपुर जिला मुख्यालय पहुंचे,यहां पर सभी भाजपा जिला पदाधिकारियों, सभी मोर्चों के पदाधिकारियों,मंडल पदाधिकारियों तथा सभी भाजपाइयों कार्यकर्ताओं से रणथंभौर रोड़,स.मा. स्थित उनके निजि-आवास पर स्वागत समारोह आयोजित किया गया जिसमें जयपुर भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता शामिल हुए, जिनके द्वारा गोठवाल का भव्य स्वागत सम्मान किया गया । जबकी इससे पूर्व जयपुर से सवाई माधोपुर के बीच सड़क मार्ग से यात्रा करने पर लालसोट, जस्टाना, मलारना चौड़, भाडोती , सूरवाल, करमोदा, चकचेनपुरा,सहित ट्रक यूनियन, मीणा कालोनी, नगरपरिषद, ज्योति नर्सिंग होम, हम्मीर सर्किल आदि विभिन्न जगहों पर नवनियुक्त भाजपा प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल का जनप्रतिनिधियों को सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं एवं पार्टी के लोगों द्वारा फूल मालाएं पहनाकर एवं साफा आदि बांध कर भव्य स्वागत-सत्कार किया गया। भाजपा मीडिया प्रभारी दीनदयाल मथुरिया ने बताया कि इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं आम लोगों ने गोठवाल के मान - सम्मान में जगह-जगह पर पलक-पांवडे बिछाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी। गोठवाल भी अभूतपूर्व मान सम्मान देख कर खुशी से अभिभूत नजर आए।