सवाईमाधोपुर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष तथा जिला एवं सेशन न्यायाधीश अश्वनी विज ने न्यायालय परिसर , सवाई माधोपुर में पौधारोपण कर वृक्षारोपण महा अभियान का शुभारम्भ किया। विज ने उपस्थित न्यायिक अधिकारियों, आमजन को पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन हेतु प्रेरित किया ।
उन्होंने बताया कि 23 अगस्त तक चलने वाले इस महा अभियान में जिलें में 3500 पौधे लगाए जाने है। महा अभियान को सफल बनाने के लिये पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन में रूचिकर स्वयंसेवी संस्थाओं, पैरा लीगल वॉलेन्टियर्स, स्वैच्छिक कार्यकर्ता, स्थानीय निकाय, पंचायत समिति, ग्राम पंचायत प्रशासन, आश्रय गृह आदि का सहयोग लिया जा रहा है। महा अभियान से जुडने के इच्छुक व्यक्ति जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के हेल्पलाईन नंबर 8306002136 पर कॉल करके अपना रजिस्टेशन करवा सकते हैं। इससे पूर्व जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में ध्वजारोहण किया।