सवाई माधोपुर/बौंली@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। बौंली उपखंड क्षेत्र के बोरखेड़ा स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में विगत दिवस सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया।सम्मान समारोह में क्षेत्रीय विधायक श्रीमती इंदिरा मीणा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षक व प्रतिभावान छात्रों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया । कोरोना काल में उनके द्वारा दी गई सेवाओं की सराहना कर उनकी हौंसला अफजाई की गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार समारोह में विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहने और कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें बामनवास विधायक ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । इस मौके पर दसवीं बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक लाने वाले छात्र कृष्ण शर्मा का भी सम्मान किया गया ।ग्रामीणों ने विधायक को अपने गांव व क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करा उनका निराकरण कराने की मांग रखी ।गांव वालों ने मित्रपुरा से बोरखेड़ा होती हुई बौंली जाने वाली सड़क को दुरुस्त करवाने, बोरखेड़ा गांव में पशु चिकित्सालय व आयुर्वेदिक औषधालय खुलाने तथा आंगनवाड़ी व सामुदायिक केंद्र बनाने की मांग की ।इस मौके पर शिक्षक लीलाधर शर्मा ,हंसराज मीणा, गोपाल शर्मा के साथ ग्रामीणों में दुर्गा महेश सिंह, चिरंजीलाल मीणा , फैलीराम,भरत सिंह, भगवान सिंह, मुकेश सैनी ,गौरी शंकर शर्मा,रामराज मीणा, वीरेंद्र सिंह राजावत, महेंद्र शर्मा, गंगा लाल माली, रामराज बैरवा सहित अनेकों ग्रामीण उपस्थित थे ।इस मौके पर ग्रामीणों की ओर से विधायक का स्वागत सत्कार भी किया गया ।विधायक ने ग्रामीणों को उनकी समस्याओं का निराकरण कराने का भरोसा भी दिलाया ।