बौंली वन विभाग पौधशाला में गांधी वाटिका की गई विकसित


सवाई माधोपुर/बौंली @रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वी जयंती के उपलक्ष में जिलेभर में आयोजित अगस्त क्रांति सप्ताह कार्यक्रमों के तहत रविवार से बौंली उपखंड मुख्यालय पर शुरू हुए कार्यक्रमों की श्रृंखला में प्रथम दिवस उपखंड मुख्यालय पर निवाई रोड़ स्थित वन विभाग की पौधशाला में गांधी वाटिका निर्मित कर उसमें विभिन्न प्रजातियों के 150 पौधे लगाए गए वन विभाग के फॉरेस्टर लक्ष्मीकांत जैमन ने बताया कि इस अवसर पर पौधशाला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान वाकपीठ संगोष्ठी का आयोजन भी रखा गया जिसमें बतौर अतिथि तहसीलदार कमल पचोरी, सरपंच कमलेश जोशी व रेंजर दशरथ सिंह ने आमजन के जीवन में पौधों के महत्व पर प्रकाश डालने के साथ-साथ देश की आजादी में राष्ट्रपिता के दिए बलिदान को लेकर अपने विचार व्यक्त किए। मुख्य वक्ता के रूप में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हथडोली व्याख्याता पवन कुमार शर्मा ने गांधी जी के जीवन दर्शन व स्वतंत्रता आंदोलन पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में स्थानीय स्काउट संघ सचिव भुवनेश बाबू शर्मा व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बौंली एन एस एस योजना प्रभारी नरेश मीणा के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने गांधी वाटिका में पौधरोपण कराने में अपना सहयोग प्रदान किया। इस मौके पर पंचायत समिति बौंली के सहायक अभियंता शेर सिंह मीणा व वन विभाग के कार्मिकों सहित अन्य विभागीय कार्मिक भी उपस्थित रहे ।