उज्जैन.deepak tiwari जिले में लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। इसके चलते कई जगह आवागमन बाधित हो गया है। ऐसा ही मामला कायथा में सामने आया। यहां कालीसिंध नदी उफान पर आने से पुलिया पर पानी था। इसी पुलिया से होकर रहवासी मुख्य बाजार एवं बस स्टैंड आते हैं। रविवार को आंबेडकर नगर निवासी दीपक राजोरिया की पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर डिलेवरी के लिए हॉस्पिटल ले जाना था, लेकिन छोटा बाजार की पुलिया पर पानी होने से रास्ता बंद था।
कायथा टीआई प्रदीप राजपूत ने बताया कि पुलिस को सुबह करीब 10:30 बजे इसकी जानकारी मिली। इस पर मौके पर जाकर देखा तो ऊपर से पानी बह रहा था। महिला को जल्द हॉस्पिटल पहुंचाना था। ऐसे में नाव आने का इंतजार नहीं कर सकते। टीआई राजपूत ने बताया थाने के जवान घासीराम, तुलसीराम, लाखन, भोनीसिंह ने गांव के लोगों की मदद से महिला को खटिया पर बैठाकर नदी पार करवाई। पुलिया के इस ओर पहले से एम्बुलेंस बुला ली गई थी। पुलिया पार कर महिला एवं उसके परिजनों को उज्जैन भेजा गया।