सवाई माधोपुर/ बौंली@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। बौंली उपखंड क्षेत्र के पीपलदा कस्बे सहित आस-पास के क्षेत्र मे हुई अनवरत बारिश से जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। पीपल्दा कस्बे में गढ़ के पास स्थित बने कच्चे घरों में से शुक्रवार तड़के एक कच्चे घर की दीवार बारिश के प्रकोप के चलते से भरभरा कर ढह गई। इसके कारण मिटटी मे दबने से एक बकरी भी काल का ग्रास बन गई व परिवार के दो- तीन लोग भी चोटिल हो गए ।सूचना पाकर मौके पर पहुंचे स्थानी ग्राम पंचायत सरपंच रमेशी मीना, समाज सेवक जगमोहन मीना, वार्ड पंच विष्णु कुमार सहित कई लोगों ने घटना का जायजा लिया। और पीड़ित परिवार को इस दुख की घड़ी में ढांढस बंधाया ।इस दौरान पीड़ित परिवार ने सरपंच व हल्का पटवारी को पत्र सौंपकर नुकसान की भरपाई हेतु मुआवजा दिलाने की मांग की । पीड़ित गनी पुत्र भूरा शाह ने ज्ञापन में लिखा ,कि परिवार के सभी लोग रोजाना की तरह ही कच्चे घर मे सो रहे थे कि गुरुवार रात से शुरू हुई बारिश के दौरान शुक्रवार अलसुबह करीब पांच बजे अचानक कच्चे घर की दीवार ढह गई ।दीवार की मिट्टी निचे गिरने से एक बकरी दब गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई ।इसी के साथ घर के अंदर सो रहे दो- तीन लोग भी चपेट मे आ गए।इससे उनके मामूली चोंटे आई है ।सरपंंच ने पीड़ित लोगो की कुशल क्षेम पूछ मुआवजा दिलाने का पूर्ण आश्वासन दिया ।