सवाई माधोपुर / मलारना डूंगर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। मलारना डूंगर उपखंड मुख्यालय पर मंगलवार का दिन राहत भरा नहीं रहा क्योंकि यहां लोगों की रिपोर्ट सुखद समाचार लेकर नहीं आई। आश्चर्य की बात तो यह है कि, कस्बे में सरपंच सहित तीन लोग पॉजेटिव आए हैं। इनके अलावा खोहरी गांव का एक 24 वर्षीय युवक भी कोरोना पॉजेटिव मिला है। सरपंच के कोरोना पॉजेटिव आने से आमजन के साथ प्रशासन की चिंता बढ़ गई। रिपोर्ट मिलते ही उपखण्ड अधिकारी रघुनाथ खटीक के नेतृत्व में तहसीलदार किशनमुरारी मीना, नायब तहसीलदार अमितेश कुमार मीना, हल्का पटवारी प्रेमराम गुर्जर चिकित्सा टीम के साथ कारोना पॉजेटिव मिले लोगों के घर पहुंचे तथा सभी को तत्काल प्रभाव से परिजनों से अलग रहने की हिदायत के साथ जिला मुख्यालय पर बने कोविड सेंटर भेजने की तैयारी शुरू कर दी।
कान्टेक्ट हिश्ट्री बनाने में जुटे
कस्बे में मंगलवार की रिपोर्ट में कोरोना पॉजेटिव मिले चारो की कांटेक्ट हिश्ट्री बनाने में प्रशासन जुट गया है। सेम्पलिंग के समय से अब तक इन लोगों से कोन कोन मिला। इनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। इसके बाद कांटेक्ट में आए लोगों की भी सेम्पलिंग करवाई जाएगी।