पूर्व सभापति ने जलझूलनी एकादशी पर गजानन से की सुख समृद्धि की कामना

सवाई माधोपुर@ रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। जिला मुख्यालय स्थित परमहंस गौशाला में मां राधे देवी के सानिध्य में योग सेवा दल समिति सवाई माधोपुर के तत्वावधान में चल रहे सातवें श्री गणेशोत्सव के आठवें दिन जलझूलनी एकादशी पर शनिवार को प्रात: काल सचिव बंटी सैनी के नेतृत्व में सोशल डिस्टेसिंग को ध्यान में रखते हुए पुजा अर्चना एवं आरती की गई।
कोषाध्यक्ष राजेश सैनी ने कहा की आज प्रातः काल आरती के मुख्य अतिथि श्रीमती गीता सैनी (निवर्तमान सभापति) नगरपरिषद सवाई माधोपुर पती श्री रविशंकर सैनी ने गणेश प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित पूजा अर्चना कर कोविड 19 महामारी से जल्द निजात दिलाने की कामना करते हुए आरती की। इस अवसर पर समिति की ओर से अतिथियो का माला पहनाकर दूपट्टा उडाकर स्वागत किया गया।
सभापति ने कहा की इस तरह के आयोजनों से लोगो में धर्म के प्रति लगाव रहता है एवं संगठन के साथ आयोजन सम्पन्न होते हैं। समिति की ओर से कोविड 19 प्रोटोकाल का पूर्ण तरह पालन किया जा रहा है और गौशाला परिसर में भीड़ पर पाबंदी लगा रखी है। 
 प्रचार मंत्री जितेंद्र सैनी के अनुसार समिति के दो तीन पदाधिकारी नित्य शाम सुबह पुजा अर्चना एवं आरती करते हैं इस वर्ष शोभायात्रा जैसे विभिन्न कार्यक्रमों को स्थगित कर केवल साधारण रूप से पूजा अर्चना की जा रही है। इससे पूर्व शुक्रवार को सातवें दिन संध्या कालीन आरती के मुख्य अतिथि मालूराम माली ने सपरिवार गजानन की आरती की। इस अवसर पर अध्यक्ष रविशंकर सैनी, उपाध्यक्ष रामवतार पाठक, कोषाध्यक्ष राजेश सैनी, प्रचार मंत्री जितेंद्र सैनी, कार्यक्रम संयोजक देवप्रकाश सैनी, सचिव बंटी सैनी, अमित नामा, प्रशांत, विनोद, विष्णु, धर्मराज सैनी आदि मौजूद रहे।