खेत पर काम कर रहे किसान की बिजली के तार से चिपकने से मृत्यु


सवाई माधोपुर/चौथ का बरवाड़ा@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा।जिले के उपखण्ड चौथ का बरवाड़ा क्षेत्र में विजयपुरा गांव के निवासी भंवरलाल गुर्जर की खेत में काम करते समय बिजली के तार से चिपकने से मौत हो गई है। बिजली के खम्भों को रोकने के लिए जमीन में गड़े हुए तारों में अचानक करंट आने से किसान की मौके पर मौत हो गई। बिजली विभाग को कई बार समस्या से अवगत कराने के बाद भी निराकरण नहीं किया गया, जिसकी कीमत आज किसान को अपनी जान देकर गंवानी पड़ी। कुछ दिनों पहले भी एक युवक के बिजली से चिपकने से मौत हो चुकी हैं।