सवाई माधोपुर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर गुरुवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तेजराम मीना ने कार्यालय परिसर में कदम्ब का पेड़ लगाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । डॉ. तेजराम मीना ने बताया कि श्रीमान् जिला कलेक्टर महोदय द्वारा दिये गये निर्देशानुसार जिले में स्थित समस्त चिकित्सा संस्थानों पर 1000 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य प्रदान किया गया था जिस पर कार्यालयों एवं चिकित्सा केन्द्रों पर वृक्षारोपण किये जाने के आदेश प्रदान किये जा चुके है। आज कार्यालय में कदम्ब, पीपल, कंचनार, शीशम, अमलतास इत्यादि पौधे लगाये गये। वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान डॉ. कमलेश मीना जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी , जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम सुधीन्द्र शर्मा ,आशीष गौतम जिला समन्वयक पीसीपीएनडीटी , विनोद शर्मा जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनयूएचएम, विमलेश शर्मा जिला आशा समन्वयक सहित अन्य कार्मिक उपस्थित रहें। डॉ. तेजराम मीना ने परिसर क्षैत्र में पौधों की सुरक्षा व देखभाल इत्यादि व्यवस्था हेतु आशीष गौतम जिला समन्वयक पीसीपीएनडीटी को जिम्मेदारी प्रदान की ।