श्रमदान कर बापू के जीवन दर्शन की जानकारी दी

सवाईमाधोपुर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। अगस्त क्रांति सप्ताह के दूसरे दिन सोमवार को जिला और उपखण्ड मुख्यालयों के मुख्य मार्गों पर एनसीसी, स्काउट, गाइड, एनएसएस के वॉलंटियर्स ने समाज सेवकों के साथ मिलकर श्रमदान कर सफाई की।
जिला मुख्यालय स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मानटाउन में महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला सह संयोजक विनोद जैन, बृजमोहन सिसोदिया, रामवतार मीणा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामकेश मीणा, एडीपीसी नाथूलाल, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम बैरवा, स्काउट सचिव महेश सेजवाल, स्काउट सीओ दिव्या, प्रधानाचार्य रेणू भास्कर, मौहम्मद साबिर, मोहनलाल शर्मा और वॉलंटियर्स ने विद्यालय परिसर व समीपवर्ती सडक पर सफाई की।
विनोद जैन ने उपस्थित लोगों को महात्मा गांधी के जीवन दर्शन, उनके स्वच्छता  एवं स्वास्थ्य सम्बंधी आदर्शों से अवगत करवाया तथा भारत छोडो आंदोदन के बारे में जानकारी दी।