गोलाबाजार गोरखपुर 24अगस्त।
गोला तहसील क्षेत्र के गगहा थाना अंतर्गत पोखरीगाँव दूबे पूरा टोले मे रविवार को अरबिंद दूबे व उनके सगे भाई राजेश दूबे मे महुआ का पेड बेचने को लेकर आपस मे दोपहर को विबाद हो गया और मारपीट हो गयी जिसमे पाँच लोग घायल हो गये ।
जिसमे दो लोगो को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया । घटना स्थल पर अरविंद दुबे के पत्नी हेमलता वपुत्र हर्ष को धारदार हथियार से मार कर निर्मम हत्या कर दिया गया।
बताते चले कि अरबिंद ने महुआ का पेड किसी ठेकेदार को बेच दिया था ।ठेकेदार द्वारा आज पेड कटवाया जा रहा था ।उस पर राजेश ने पेड काटने से मना कर दिया ।जिस पर अरबिंद आग बबूला हो गया और मारपीट शुरु कर दिया।जिसमे दो महिला सहित पांच लोग घायल हो गए।घायल लोग गगहा थाने पर पहुचे।
उसके बाद राजेश के रिस्तेदार आदि आकर अरबिन्द की पत्नी व उसके लड़के कोधारदार हथियार से मार कर घटना स्थल पर ही मौत के घाट उतार दिए।