आज दिनांक 16 अगस्त 2020 को जनपद लखीमपुर खीरी के 139 गोला विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के नेता वारिस अली अंसारी ने बाढ़ पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री प्रदान की
शारदा नदी में उफान होने पर पूरे के पूरे गांव पानी पानी नजर आने लगे जिनमें से कुछ गांवों में पहुंच कर सपा नेता वारिस अली अंसारी ने कैलाशपुरवा, जंगल नंबर 9, गोदापुरवा, जोहरा, गुजारा, मेहंदी आदि गांवों में नाव के माध्यम से अपने साथियों के साथ पहुँच कर मौके का जायज़ा लिया और लोगों को राहत सामग्री प्रदान की
जिससे मजदूर किसान एवं उनके बच्चे सभी लोग खुश नजर आए इस मौके पर सोम चंद्र प्रजापति, नंद किशोर भार्गव , सर्वेश गौतम, नसीर खां, रईस खान , जुम्मन खा , सुभान खान , दिलीप पाठक, जमील मंसूरी, नवीन भार्गव , अजीमुद्दीन अंसारी, जमीम अहमद , हरपिंदर सिंह उर्फ टीटू एवं बहुत सारे लोग मौजूद रहे