हिंडन नदी पुस्ता के साथ-साथ बसी कॉलोनियों की आबादियों को लेकर प्राधिकरण और ग्रामीण विकास समिति के मध्य हुई वार्ता- गंगेश्वर दत्त शर्मा


नोएडा, प्राधिकरण द्वारा सोरखा कॉलोनी में तोड़फोड़ करने से बने गतिरोध पर सोमवार 10 अगस्त 2020 को नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी श्री संतोष कुमार उपाध्याय व अन्य अधिकारियों और ग्रामीण विकास समिति के मध्य प्राधिकरण कार्यालय सेक्टर 6 नोएडा पर वार्ता हुई जिसमें दोनों ने अपने-अपने पक्षो को रखा ग्रामीण विकास समिति की ओर से डॉ रुपेश वर्मा, गंगेश्वर दत्त शर्मा, लाइक हुसैन, राजेश राठौर, गोविंद सिंह व टीटू ने अपनी बात रखते हुए कहा कि नोएडा के डूब क्षेत्र में गरीब तबके के लोग इसलिए बसें क्योंकि नोएडा प्राधिकरण ने मेहनत मजदूरी करने वाले लोगों के लिए आज तक कोई बड़ी हाउसिंग स्कीम लॉन्च नहीं किया और जब लाखों की आबादी बस गई है तो इतनी बड़ी आबादी को हटाया भी नहीं जा सकता और हटाना उचित भी नहीं है क्योंकि गरीब लोगों ने अपना पेट काट काट कर अपने जीवन की पूरी पूंजी लगाकर जमीन खरीद कर सरकार को राजस्व देकर घर बनाए हैं ग्रामीण विकास समिति के नेताओं ने सुझाव दिया कि वर्तमान पुस्ता को हटाकर आबादियों से बाहर कर दिया जाए क्योंकि यह पुस्ता 45- 50 वर्ष पहले की परिस्थितियों के आधार पर बना था अब परिस्थितियां बदल गई है साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक यह कार्य नहीं होता है तब तक डूब क्षेत्र में एलएमसी की जमीन को चिन्हित कर तारबंदी कर दी जाए तथा नदी के प्रवाह के 100 मीटर पर दोनों तरफ भी तारबंदी कर दी जाए ताकि गरीब लोग भू माफियाओं के झांसे में आने से बच सके। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि डूब क्षेत्र में सक्रिय भू माफियाओं के खिलाफ भी सख्ती की जाए ताकि अवैध निर्माण ना हो सके समिति द्वारा यह भी अनुरोध किया गया कि बनी हुई किसी भी आबादी को ना तोड़ा जाए वार्ता में प्राधिकरण के अधिकारियोने कहा कि वे बनी हुई आबादी को नहीं तोडेंगे लेकिन आगे से अवैध नया निर्माण ना हो सके इसमें प्राधिकरण का सहयोग करें जिस पर समिति के पदाधिकारियों ने अपनी सहमति दी।
 प्राधिकरण के साथ हुई वार्ता से सोरखा कॉलोनी में आमसभा कर लोगों को वार्ता की जानकारी दी गई और आम सभा में यह भी निर्णय लिया गया कि यदि प्राधिकरण ने अपना वादा तोड़ कर बसी हुई आबादियों को तोड़ेगा तो ग्रामीण विकास समिति उसका डटकर कड़ा विरोध करेगी आम सभा को ग्रामीण विकास समिति के संयोजक गंगेश्वर दत्त शर्मा, सचिव लायक हुसैन, गोपी, उपाध्यक्ष गोविंद सिंह, रामजी यादव, राजेश राठौर, वरिष्ठ सदस्य राजीव शास्त्री, राम दुलारे, सतपाल, सलीम, अब्दुल कलाम, टीटू आदि ने संबोधित किया।