सवाई माधोपुर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। उपखंड अधिकारी सवाई माधोपुर कपिल शर्मा ने मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित पुराने शहर के मुख्य बाजार पहुंचकर निरीक्षण किया। मास्क नहीं पहनने तथा कोरोना एडवाईजरी का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों एवं ग्राहकों के चालान भी काटे।
उपखंड अधिकारी ने बताया कि शहर के सदर बाजार, न्यू मार्केट, मिश्र मोहल्ला, डॉ, शीतल जैन की गली, हरसहाय कटला आदि क्षेत्र में पहुंचकर जायजा लिया। मास्क नहीं पहनने पर 20 लोगों के चालान काटकर 4 हजार 300 रूपए का जुर्माना वसूला। उपखंड अधिकारी ने जीरो मोबिलिटि क्षेत्र में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने जीरो मोबिलिटि क्षेत्र खंगार मोहल्ला, मिश्र मोहल्ला, कटला में लोगों की आवाजाही नहीं होने देने तथा आवश्यक सामग्री की होम डिलीवरी की व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली।