सवाईमाधोपुर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा।अयोध्या में राम मंदिर की नींव रखने के साथ ही जिले में खुशी का माहौल रहा। इस दौरान गांव, कस्बों व शहर में जय श्रीराम के नारे गूंज उठे। जिला मुख्यालय पर कलक्ट्रेट के सामने, गौतम आश्रम, पुराना शहर सहित अन्य स्थानों पर लोगों ने आतिशबाजी की और मिठाई बांटकर खुशी जताई। शाम ढलने के बाद लोगों ने घरों पर दीपक जलाए।
सुन्दकाण्ड के हुए पाठ—
ठींगला स्थित 1008 खेड़ापति वनखंडी बालाजी मंदिर में महंत राम बालक दास महाराज के सानिध्य में पंडित लालचंद गौतम द्वारा राम यज्ञ कराया। सामूहिक सुंदरकांड राम नाम का हरिकीर्तन हुआ। भगवान राम का अभिषेक किया गया। हनुमान की झांकी सजाई गई। रंगोली दीपक उत्सव मनाया गया। वहीं आतिशबाजी की गई। इस मौके पर विक्की योगी, अजय चौधरी, राजेंद्र चौधरी, ओम प्रकाश, गणेश गौतम आदि मौजूद थे।
बौंली में विश्व हिंदू परिषद ,बजरंग दल प्रखंड मंत्री हेमराज दीक्षित के नेतृत्व श्री खेड़ापति बालाजी महाराज के प्रसाद का भोग लगाकर अयोध्या में श्री राम मंदिर शिलान्यास के शुभ मुहूर्त पर प्रसाद वितरण किया गया । चौराहे पर जगन्नाथ मंदिर ,ग्राम पंचायत चौराहा, खेड़ापति बालाजी पर आतिशबाजी कर अपने-अपने घरों पर पांच पांच दीपक जलाकर एक दूसरे को शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र श्रीवास्तव, मगन गुर्जर, राम पाराशर आदि मौजूद थे।