सवाई माधोपुर/ बामनवास@ रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा।कोरोना महामारी के दौरान सेवा कार्य करते हुए स्वयं इसकी चपेट में आए भाजपा से राज्यसभा सांसद एवं आदिवासी नेता डा. किरोड़ी लाल मीणा के अस्वस्थ हो जाने के कारण इस बार मीणा हाईर्कोट नांगल(दौसा) में आदिवासी दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर केवल औपचारिकताएं पूरी की गई। ना कि आदिवासी दिवस को हर्ष उल्लास व उमंग के साथ मनाया गया। इस अवसर परप्रशासनिक एडवाइजरी एवं सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए प्रत्येक आदिवासी परिवार ने अपने-अपने घरों में रहकर ही आदिवासियों के प्रेरणा स्रोत बिरसा मुंडा कि पुजा- अर्चना करने के साथ-साथ वृक्षारोपण भी किया। हर परिवार द्वारा अपने घर या आसपास किसी बगीचे या सड़क मार्ग पर एक- एक पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लाखों पौधे रोपे। कार्यक्रम की श्रंखला में संध्याकाल में अपने अपने घरों पर घी या तेल के दीपक जलाकर भी खुशियां व्यक्त की । बामनवास भाजपा मीडिया प्रभारी अशोक मीणा ने बताया कि आदिवासी दिवस के मौके पर समाज के चुनिंदा लोगों ने मीणा हाईर्कोट नांगल प्यारीवास मे जाकर पर्यावरण संरक्षण के तहत हजारों पौधे लगाये एवं पहले से ही लगाएं गए पेड़ पौधों की सार संभाल की गई। लोगों को संबोधित करते हुए मीडिया प्रभारी अशोक मीणा ने बताया कि वृक्ष में ही ईश्वर का निवास होता है इसलिए स्वस्थ राजस्थान व स्वच्छ राजस्थान के तहत हर व्यक्ति को कम से कम बारिश के मौसम में अधिक से अधिक पौधे लगाकर संपूर्ण पृथ्वी को हरियाली से आच्छादित करना चाहिए। मीणा ने बताया कि विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर सवाई माधोपुर जिले में हर जगह मीणा समुदाय द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर आदिवासी दिवस मनाया गया।