पूर्व विधायक सहित भाजपाइयों ने की पूजा-अर्चना

सवाई माधोपुर@ रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा । पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना कर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
युवा भाजपा नेता मनोज कुनकटा ने बताया कि देश के गृहमंत्री अमित शाह के कोरोनो वायरस से संक्रमित होने पर उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंदिर में पूजा अर्चना कर उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
पूर्व विधायक ने जताई चिंता- गृहमंत्री अमित शाह की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि ईश्वर आपको शीध्र पूर्णतः स्वस्थ करे और आप पूरी ऊर्जा के साथ देश सेवा में जुट जाएं। मुझे विश्वास है कि आप अपने आत्मबल और संकल्प से शीघ्र ही स्वस्थ्य होकर पुनः जनसेवा में जुटेंगे।
पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने सभी आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस बीमारी को हल्के में नहीं लें और सभी अपनी सावधानी रखें।प्रशासनिक अधिकारियों का सहयोग करें एवं सावधानी बरतें।