सवाई माधोपुर/गंगापुर सिटी@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर सिटी उपखंड मुख्यालय पर हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत राजस्थान सरकार की जनविरोधी नीतियों व बिजली की दरों मे की गई वृद्धि को कम करने एवं लॉकडाउन में 4 महीनों के बिजली बिलों को माफ करने की मांग को लेकर भाजपा शहर मण्डल गंगापुर सिटी के कार्यकर्ताओं व आमजन के साथ 31 अगस्त को सुबह 11 बजे विद्युत निगम के कार्यालय फब्बारा चौक के पास (पावर हाऊस) पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एकत्रित होकर धरना-प्रदर्शन एवं अधिशाषी अभियंता को ज्ञापन दिया जाएगा।
मण्डल अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा (वीरु पुजारी) ने बताया कि समस्त कार्यकर्ता व आमजन पुरानी अनाज मण्डी में एकत्रित होकर बिजली विभाग कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन देंगे। यह जानकारी जानकारी शहर मण्डल मंहामत्री मिथलेश व्यास ने दी।