नगरपरिषद चुनाव के लिये मतदाता सूची अद्यतन की प्रक्रिया चल रही है अपना ,नाम जुडवायें

सवाई माधोपुर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरपरिषद सवाई माधोपुर तथा गंगापुर सिटी के आगामी आम चुनाव के लिए तैयार की गई वार्डवार मतदाता सूची में निरन्तर अद्यतन प्रक्रिया के अन्तर्गत नाम जोडने, हटाने तथा संशोधन की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। 
उप जिला निर्वाचन अधिकारी भवानी सिंह पंवार ने बताया कि राजस्थान नगरपालिका निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण आदेश 1974 के खण्ड 17, 17 ए एवं 18 के अनुसार नगरपालिका मतदाता सूची में नामाकंन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि तक नाम जोडने, हटाने तथा संशोधन की कार्यवाही की जा सकती है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा इस सम्बन्ध में दिये गये निर्देशों के अनुसार नामांकन पत्र दाखिल करने की तिथि से 10 दिवस पूर्व तक प्राप्त आवेदनों पर ही कार्यवाही की जा सकेगी। सम्बन्धित व्यक्ति द्वारा नगरपालिका मतदाता सूची में नाम जोडने, हटाने तथा संशोधन सम्बन्धी आवेदन सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी के कार्यालय में प्रस्तुत किये जा सकते है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की ऑनलाईन सुविधा भी प्रदान की गई है। राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाईट www.secraj.rajasthan.gov.in के होमपेज पर उपलब्ध  ऑनलाइन क्लेम एंड ऑब्जेक्शन लिंक पर नाम जोडने, हटाने तथा संशोधन सम्बन्धी आवेदन ऑनलाईन प्रस्तुत किये जा सकते है।