आशा मीणा का ग्रामीण क्षेत्र का दौरा आज
माधोपुर@ रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा । सवाई माधोपुर भारतीय जनता पार्टी की नेता एवं गत विधान सभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रही श्रीमती आशा मीना कल सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगी। सूत्रों के अनुसार मीणा द्वारा विधान सभा क्षेत्र के करेल, दुब्बी बनास एवं जिला मुख्यालय के एक दिवसीय गांवों एवं कस्बों का दौरा कर ग्रामीणों से भेंट कर उनकी जन समस्याएं सुनी जाएगी। इसके साथ ही श्रीमती मीना द्वारा विगत दिनों करेल गांव में बिजली के तारों की चपेट में आकर अपनी जान गंवा बैठे युवक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढा़ढस बंधाया जाएगा। इसके बाद मीणासवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के समीपवर्ती गांव दुब्बी- बनास गांव में आमजन की समस्याओं से रूबरू होंगी। श्रीमती आशा मीणा द्वारा प्रमुख रूप से जिला मुख्यालय पर बिजली के दरों मे की गई बढ़ोतरी के चलते एवं प्रदेश मे कानून व्यवस्था के बिगड़ते हालातों के मध्ये नजर कांग्रेस नीत राज्य सरकार के खिलाफ बिजली कार्यालय खैरदा पर अपने समर्थकों के साथ अधिक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।