deepak tiwari
August 30, 2020
मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा (नीट) और संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई‑मेन) के परीक्षार्थियों की मदद करने का निर्णय लिया है।
लॉकडाउन में प्रवासी श्रमिकों की घर पहुंचने में मदद करने के बाद सोनू सूद ने परीक्षार्थियों की मदद का बीड़ा उठाया है। सोनू सूद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में जानकारी दी कि वे जेईई और नीट परीक्षार्थियों के साथ खड़े हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर अपनी पोस्ट में लिखा यदि कोई भी परीक्षार्थी कहीं फंस जाए, तो अपनी यात्रा का मार्ग बताए। ऐसे फंसे हुए परीक्षार्थियों को वह उनके परीक्षा केंद्र तक पहुंचाएंगे। सोनू ने कहा कि वे नहीं चाहते कि कोई भी संसाधनों की वजह से परीक्षा से वंचित रह जाए।
बतादें कि इससे पहले सोनू ने सरकार से अपील की थी कि वह कोरोना काल को देखते हुए जेईई एवं नीट परीक्षा को रद्द करे। उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान हमें बेहद सावधान रहना चाहिए और विद्यार्थियों के जीवन को खतरे में डालने का जोखिम नहीं उठाना चाहिए।