सवाई माधोपुर/मलारना डूंगर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। उपखंड क्षेत्र के खिरनी कस्बा निवासी बाबूलाल मीणा ने खेल के जगत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सवाई माधोपुर जिले का नाम रोशन किया है। रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप सवाई माधोपुर के मिडिया प्रभारी कालूराम मीना जोलंदा ने बताया कि एक गरीब परिवार में जन्मे बाबूलाल मीणा के परिवार में पिता हरिराम मीणा व माता कल्याणी देवी मीना तथा चार भाई व एक बहिन है। बाबूलाल मीणा ने ताइक्वांडो खेल में बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपने परिवार व अपनी जन्मभूमि का ही नहीं बल्कि अपने जिले सवाई माधोपुर का भी नाम रोशन किया है। जो काबिले गौर है। बाबूलाल मीणा अपने अपने जीवन में खेल की शुरुआत करते हुए पहले वर्ष 2015 में कोटा में आयोजित जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में अजमेर के विष्णु यादव को हराकर गोल्ड मेडल हर कब्जा जमाया था । उसके बाद बाबूलाल मीणा ने वर्ष 2018 में राज्य स्तर पर सीकर के कुलदीप यादव को हराकर गोल्ड जीतकर प्रदेश स्तर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। वर्ष 2019 में कर्नाटक में हुई नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जोधपुर के जीतू राजावत को हराकर रजत पदक तक प्राप्त किया। बाबूलाल मीणा वर्ष 2020 में नेपाल में आयोजित इंटरनेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। बाबूलाल मीणा की इस कामयाबी ने अपने पुरे जिले का नाम रोशन कर दिया है बाबूलाल मीणा ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने पिता हरिराम मीणा व माता श्रीमती कल्याणी देवी मीना एवं गांव के बड़े बुजुर्ग दिया है।