घायलों को नहीं मिला उपचार तो आक्रोशित भाजपाइयों ने दिया धरना
सवाई माधोपुर / मलारना डूंगर@ रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। मलारना डूंगर उपखंड क्षेत्र के करेल गांव में हुई विद्युत दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग घायलों को अपने निजी वाहनों से समीपवर्ती राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मलारना चौड़ लेकर पहुंचे, लेकिन यहां डॉक्टर नहीं होने की वजह से घायलों को समय रहते हुए प्राथमिक उपचार नहीं मिल सका। जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। मामले को लेकर मलारना डूंगर भाजपा मंडल अध्यक्ष रघुनाथ वैष्णव व युवा नेता रामअवतार मीणा की अगुवाई में अव्यवस्थाओं को लेकर कई भाजपाई चिकित्सालय परिसर में ही धरना देकर बैठ गए।और चिकित्सालय की अव्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन व विभाग के खिलाफ रोष जाहिर करते हुए उप स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा सुविधा बढ़ाने की मांग पर अड़ गए। जिसके चलते मामले की गंभीरता को देखते हुए मलारना डूंगर तहसीलदार कृष्णमुरारी मीणा ने ब्लॉक सीएमएचओ अरविंद मीणा को प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र मलारना चौड़ में डॉक्टर की स्थाई व्यवस्था करने के निर्देश प्रदान किए। स्थानीय प्रशासन से मिले आश्वासन देने के बाद धरना भाजपाइयों द्वारा समाप्त किया गया।