संत के साथ मारपीट व लूटपाट करने वाले चार आरोपीयों और पुलिस ने कसा शिकंजा


सवाई माधोपुर/बौंली @रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। बौंली उपखंड क्षेत्र के जस्टाना कस्बे के अंतर्गत मोरेल नदी किनारे स्थित आश्रम के सन्त भरोसानन्दजी महाराज के साथ विगत दिनों लूटपाट एवं मारपीट की घटना को अंजाम देने  वाले आरोपियों पर शिकंजा कसते हुए स्थानीय पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए चार आरोपियों को  गिरफ्तार किया है। जांच अधिकारी अब्दुल रहमान से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को ट्रेस कर चार लोगों को दौसा जिले के लालसोट थाना क्षेत्र के उनकी झुग्गी- झोपड़ियों से रविवार को गिरफ्तार किया है । दो लोग अभी फरार चल रहे हैं जिनकी पुलिस को तलाश है। गिरफ्तार किए गए चार आरोपियों में सभी कालबेलिया जाति के हैं इनमें एक आरोपी खानपुर थाना क्षेत्र के गोलचोक का निवासी सुरेश उर्फ गोलू है तथा 3 आरोपी मंडावरी थाना क्षेत्र के धोलीपाल के भैंरूलाल, नेपाल व हरकेश कालबेलिया है। जांच अधिकारी ने अपनी टीम के साथ इन चारों आरोपियों को इनकी झुग्गी झोपड़ियों से गिरफ्तार कर गंगापुर सिटी न्यायालय में पेश कर तीन दिवस के पुलिस रिमांड पर लिया है। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है उन्होंने इस मामले में दो आरोपियों के नाम और बताए हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। गौरतलब है कि करीबन चार- पांच दिवस पूर्व कुछ असामाजिक तत्व मोरेल नदी किनारे स्थित आश्रम में घुसकर संत व आश्रम में रह रहे अन्य लोगों के साथ मारपीट कर करीबन ₹50000 की नकदी व मोबाइल लूटकर ले गए थे । इस मामले की जब ग्रामीणों को जानकारी मिली तो ग्रामीणों में रोष पनप गया तथा उन्होंने बौंली पहुंचकर उपखंड अधिकारी व थाना अधिकारी को ज्ञापन सौंप असामाजिक तत्वों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की । पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाई व टीम बनाकर असामाजिक तत्वों की छानबीन शुरू की । इस मामले में पुलिस ने कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी की व करीबन आधा दर्जन लोगों को इस मामले में संलिप्त पाया । ऐसे में पुलिस ने रविवार को चार लोगों को तो गिरफ्तार कर लिया व दो लोगों की तलाश कर रही है ।