सवाईमाधोपुर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। अगस्त क्रांति सप्ताह के अन्तर्गत बुधवार सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर एफएम रेडियो सवाईमाधोपुर पर सीएमएचओ डॉ0 तेजराम मीणा का साक्षात्कार प्रसारित होगा।
डॉ. मीणा कोरोना जागरूकता के लिये जिले में किये जा रहे प्रयास, कोरोना संक्रमण की स्थिति, आमजन द्वारा बरती जाने वाली एडवाइजरी के बारे में श्रोताओं को जानकारी देंगे। जिला कलेक्टर ने जिलावासियों से अपील की है कि वे इस साक्षात्कार का लाभ उठायें तथा फेसबुक, वाट्सएप पर भी इसे शेयर करें ताकि कोरोना जागरूकता का प्रसार हो।
अगस्त क्रांति सप्ताह के अन्तर्गत गुरूवार को 150 कोरोना वॉरियर्स महिलाओं का सम्मान किया जायेगा। इसमें डॉक्टर, नर्स, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी शामिल हैं। शुक्रवार को गौशालाओं में पौधारोपण और ऑनलाइन किसान सम्मेलन होगा। स्वाधीनता दिवस पर जिला मुख्यालय स्थित गर्ल्स माउनटाउन विद्यालय में ’’एक शाम देश के नाम’’ सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा।
---000---