संगठन को किर्यावान करने एवं गठन करने के हेतु समीक्षा बैठक की गई
बदायूँ : जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने उझानी नगर उझानी ब्लॉकों के ग्रामों बनगवां, ख़िररिय, रेवा, जलालपुर एवम बुर्रा फरीदपुर, आदि क्षेत्रों में जिला संगठन को किर्यावान करने एवं गठन करने के हेतु समीक्षा बैठक की गई उझानी नगर कमेटी अध्यक्ष अरुण परासर के नेतृत्व में नगर कमेटी ने नवनियुक्त अध्यक्ष ओमकार सिंह का जोरदार स्वागत किया जिसके बाद बुर्रा फरीदपुर, में जिला महासचिव वीरपाल यादव के नेतृत्व में ग्रामीणों ने स्वागत किया जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने क्षेत्र में कार्यकर्ताओं से जिला कमेटी कार्यकारिणी हेतु नब्ज टटोली इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं एवम कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी इस बार नए रूप में बनेगी सिर्फ काम करने वाले कार्यकर्त्ताओं को ही तबज्जो दी जाएगी एवम जिला कार्यकारिणी में जगह संगठन की मजबूती के लिए जरूरी है कार्यकर्ताओं को क्षेत्रियों समस्याओं को उठाने का एवम आमजन हेतु सड़क पर संघर्ष करने की जरूरत है आज जनपद में कांग्रेस विपक्ष की अहम भूमिका होनी चाहिए जिससे जनपदवासियों में पुनः कांग्रेस के प्रति विश्वास जागे इस अवसर पर जिलामहासचिव वीरपाल सिंह, पीसीसी सदस्य गौरव सिंह राठौर, युवा अध्यक्ष शफ़ी अहमद, अरबाज रज़ी, नगर अध्यक्ष अरुण पाराशर ठाकुर उदय भान सिंह खलील अहमद कालीचरण कश्यप अवधेश श्रीवास्तव मुशीर गाजी असगर असगर भाई आशु बब्बर यूथ कांग्रेस नगर अध्यक्ष जावेद अहमद महामंत्री यूथ कांग्रेस आदि लोग मौजूद रहे संचालन ठाकुर उदय भान सिंह ने किया