गोला खीरी। आज आयोध्या मे मन्दिर निर्माण को लेकर लगभग ग्यारह बजे भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राम मन्दिर निर्माण के लिए न्यू पूजन के लिये अयोध्या पहुंच रहे जिसके चलते सारे देश मे धारा 144 लागू कर दी गई है।
कोतवली गोला प्रभारी निरीक्षक अनिल यादव ने बताया कि अयोध्या मे राम जन्म भूमि स्धल पर भारत देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मन्दिर की आधार शिला रखेगे उत्तर प्रदेश मे सभी जगह पर धारा 144,लागू कर दी गई है जिसके चलते गोला मे भी क्षेत्राधिकारी आर के वर्मा के नेतृत्व मे प्रभारी निरीक्षक अनिल यादव व चौकी ईन्चार्ज नानक कुलदीप सिह, व्यास यादव सहित तमाम भारी पुलिस बल के साथ गोला मे पैदल गस्त की गई, इस दौरान सभी संदिग्ध बाहनो को रोक कल तलासी भी ली गई। इस दौरान लगभग एक दर्जन मोटरसाइकिल के आन लाईन चालान भी किया गये है।