पत्रकार करुणेश त्रिवेदी:दिनांक 05/08/2020 को अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर शिलान्यास के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी गोला रवीन्द्र कुमार वर्मा के द्वारा गोला, मेलानी एवं भीरा में चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गईं. आने जाने बाले वाहनों की चेकिंग की गईं. सभी से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया गया. तीनो थाना क्षेत्रो में कुल दस वेरियर बनवाकर प्रत्येक वेरियर पर पर्याप्त पुलिस की तैनाती की गईं. ऊंची ऊंची इमारतों की छतों पर रूफ टॉप ड्यूटी लगाई गईं. यह ड्यूटी दिनांक 04/08/2020 की रात्रि से ही लगा दी गईं थी. रात और दिन में सभी ड्यूटी चैक की गयीं. सभी अधिकारी व कर्मचारीगण के साथ सांयकाल दंगनिरोधक उपकरणों के साथ पैदल गश्त भी किया गया. थाना गोला पर फायर ब्रिगेड की गाडी तैयार रखी गईं. और दिनों की अपेक्षा पुलिस आज ज्यादा चौकस दिखाई दी. एक दिवस पूर्व क्षेत्राधिकारी रवीन्द्र कुमार वर्मा एवं SDM गोला द्वारा संवेदनशील गांवो में ग्राम प्रधानों के साथ भ्रमण कर ग्रामवासियो को जागरूक कर शांति बनाये रखने की अपील की गईं. पुलिस की चौकसी की बजह से कोई भी अप्रिय घटना नहीं घटी. फलस्वरूप आम जनमानस द्वारा पुलिस की मुक्त कंठ से सराहना की गईं. थाना गोला क्षेत्र में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार, थानाध्यक्ष भीरा अजय राय ने थाना क्षेत्र में तथा थानाध्यक्ष मेलानी सतीश यादव ने थाना क्षेत्र मेलानी में भ्रमण शील शांति व्यवस्था बनाई.