स्वतंत्रता दिवस पर सीटू कार्यकर्ताओं ने देश की स्वतंत्रता व संविधान की रक्षा करने का लिया संकल्प- गंगेश्वर दत्त शर्मा

नोएडा, 15 अगस्त 2020 स्वतंत्रता दिवस पर सीटू कार्यकर्ताओं ने कई जगह कार्यक्रम कर आयोजित कर स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया इस अवसर पर गांव बरौला सेक्टर 49 नोएडा पार्क में झंडारोहण कर आम सभा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा की अध्यक्षता में झंडारोहण व राष्ट्रीय गान के साथ हुई इस अवसर पर देश की आजादी के आंदोलन में शहीद हुए क्रांतिकारी शहीदों को 2 मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें याद किया गया और देश के संविधान की रक्षा करने तथा भारत की स्वतंत्रता को मजबूत करने की शपथ ली गई।
इस अवसर पर भवन निर्माण मजदूर यूनियन सीटू द्वारा श्रम विभाग के माध्यम से बनवाए गए पंजीयन कार्ड (लेबर कार्ड) का वितरण भी किया गया। सभा को संबोधित करते हुए यूनियन के महामंत्री राम स्वारथ ने मजदूरों को भवन निर्माण बोर्ड द्वारा निर्माण मजदूरों को दी जाने वाली योजनाओं को रेखांकित किया और जिन मजदूरों ने अपना पंजीयन नहीं कराया है उन्हें पंजीयन कराने के लिए प्रेरित किया।
सभा को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता अनुराग सक्सैना महासचिव सीटू दिल्ली एनसीआर राज्य कमेटी ने कहा कि आज हम अपना 74 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं हमारा संविधान समृद्ध विविधता तथा बहुलता को प्रतिविधित करता है जो हमारी जनता तथा हमारे देश की पहचान है लेकिन आज आर एस एस द्वारा संचालित मोदी सरकार हमारे संविधान के हरेक आधार स्तंभ धर्मनिरपेक्षता, जनतंत्र, संघवाद, सामाजिक न्याय आदि सभी संवैधानिक प्राधिकारो पर हमला किया जा रहा है संसद से लेकर न्यायपालिका, चुनाव आयोग, सीबीआई, ईडी आदि सभी की स्वतंत्रता को कमजोर किया जा रहा है तथा श्रम कानूनों में उद्योगपतियों के पक्ष में बदलाव कर मजदूरों को गुलामी की ओर धकेला जा रहा है साथ ही जनतांत्रिक अधिकारों तथा नागरिक स्वतंत्रता पर भारी हमला हो रहा है उन्होंने कहा कि सरकार तथा उसकी नीतियों के खिलाफ असहमति की हरेक आवाज को राष्ट्र विरोधी करार दे दिया जा रहा है यूएपीए तथा राजद्रोह जैसे दमनकारी कानून के अंतर्गत लोगों, समाजसेवियों तथा ंबुद्धिजीवियों, ट्रेड यूनियन कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं उन्होंने उपरोक्त हालात के खिलाफ सभी से एकजुट होकर विरोध करने की अपील किया।
सभा को सीटू जिला महासचिव राम सागर, अध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, उपाध्यक्ष लता सिंह, जिला कमेटी नेता राजकरण सिंह, रेखा, प्रदीप, जनवादी महिला समिति की जिलाध्यक्ष चंदा बेगम, घरेलू कामगार महिला संगठन की जिला सचिव पिंकी आदि ने संबोधित करते हुए मजदूरों पर हो रहे दमन शोषण उत्पीड़न को रेखांकित किया और अपने हक अधिकारों के लिए संगठित होकर लड़ने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का समापन अध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा द्वारा जनपद के सभी नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई शुभकामनाएं व्यक्त करने और इंकलाबी जोरदार नारों के साथ हुई।