सांसद जौनापुरिया ने दिव्यांगजनों और नवजात शिशुओं-माताओं संग मनाया रक्षाबंधन का पावन पर्व


सवाईमाधोपुर/टोंक @ रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा । टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने सोमवार सुबह रक्षाबंधन के पावन पर्व पर टोंक जिला मुख्यालय स्थित कंकाली माता मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके पश्चात् गीता मंदिर के पास कुम्हार समाज द्वारा संचालित कच्चे मिट्टी के बर्तनों की दुकान पर उपस्थित महिलाओं से रक्षासूत्र बंधवाया और उन्हें एक-एक साड़ी, शुभकामना संदेश पत्र भेंट किया। उन्होंने टोंक जिला मुख्यालय स्थित ब्रह्मकुमारी पहुंचकर भी ओमशांती का पाठ किया। उन्होंने गांधी गौशाला में गायों को हरा चारा खिलाया। इसके पश्चात् सांसद जौनापुरिया ने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केन्द्र टोंक में जन्में बच्चों को रक्षा बंधन के पावन पर्व पर 500-500 रुपए दिये और अस्पताल में लोगों को भोजन पैकेट्स वितरित किये। ये भोजन पैकेट्स लम्बे समय से सांसद निवास पर ही तैयार किये जाते हैं। इसके पश्चात् उन्होंने बमोर गेट स्थित सांसद निवास पर दिव्यांग बहनों-भाइयों और बुजुर्गों के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाया। सांसद जौनापुरिया ने उनको भोजन कराकर, साड़ी, कम्बल और नगद राशि भेंट स्वरूप दी। उन्होंने कहाकि दिव्यांगजनों और वृद्धजनों की सेवा करने में उन्हें अत्यन्त सुख की अनुभूति होती है, इस कारण वे समय-समय पर इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करते रहते हैं।
अंत में सांसद जौनापुरिया ने डीआरडीए परिसर स्थित सांसद कार्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया। उन्होंने उपस्थित पत्रकारों को टोंक जिले के विकास कार्यों और उपलब्धि से अवगत करवाया साथ ही राजस्थान सरकार में चल रही आपसी खिंचतान को लेकर भी अपने विचार व्यक्त किए।
इन सभी कार्यक्रमों में सांसद जौनापुरिया के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पराणा, जिला महामंत्री विष्णु शर्मा, प्रभु बाडोलिया, पूर्व महामंत्री नरेश बंसल, मोहन उस्ताद, ओमप्रकाश गुप्ता, पोखरलाल जाट, भाजपा कार्यकर्ता, दिव्यांग आदि मौजूद थे।