कोरोना महामारी ताली- ताली- दिया से नहीं वैज्ञानिक तौर तरीकों से होगी खत्म- आशा यादव महिला नेता

नोएडा, अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने कोराना महामारी से देश में बढ़ते अंधविश्वास से समाज को जागरूक करने के लिए 23 जुलाई से 20 अगस्त तक अभियान चलाने का आह्वान किया था उक्त आह्वान के तहत जनवादी महिला समिति नोएडा कमेटी जागरूकता अभियान चला रही थी। अभियान के समापन के अवसर पर 20 अगस्त 2020 को समिति के जिला कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जनवादी महिला समिति की जिला सचिव आशा यादव ने कहा कि आज कोरोना महामारी पूरी दुनिया में फैल चुकी है अब तक दुनिया में 2 करोड़ से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं हर दिन मरीजों की बढ़ती संख्या और मौतों का बढ़ता आंकड़ा हमें डरा रहा है इस डरावने माहौल में तरह-तरह की भ्रांतियां भी फैल रही है और दूसरी और हमारी स्वास्थ्य सुविधाएं भी बदहाल है गरीब परिवार इस दर्द को सबसे ज्यादा खेल रहे हैं एक और आर्थिक संकट और दूसरी और बीमार होने पर अस्पतालों की बदहाली या प्राइवेट अस्पतालों का महंगा इलाज जो वह करवा नहीं सकते इसलिए हमने 23 जुलाई को अपनी प्रिय नेता कैप्टन लक्ष्मी सहगल के यादगार दिवस पर सार्वजनिक स्वास्थ सेवाओं को मजबूत करने का नारा दिया था कोरोना काल में मेहनतकश वर्ग के साथ मध्यम वर्ग भी आर्थिक बदहाली का शिकार हो रहा है इन स्थितियों में अंधविश्वास बहुत फल फूल रहे हैं कहीं कोरोना को देवी बनाकर पूजा जा रहा है तो कहीं महिलाएं कोरोना मैया की जय जयकार करती हुई नदियों में नहा रही है। ताली, थाली, दिया के साथ गोमूत्र, गोबर और पापड़ तक को कोरोना भगाने के उपाय बताए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन सब गैर वैज्ञानिक बातों ने महामारी के इलाज में मदद करने के बजाय लोगों को भ्रमित ही किया है साथ ही उन्होंने कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण क्या है और उससे कैसे बचा जा सकता है इसकी भी जानकारी लोगों के बीच में रखी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि हम सब मिलकर अंधविश्वास, रूढ़िवाद और निहित स्वार्थो को परास्त कर सकते हैं उसके लिए हम सबको मिलकर प्रयास करने की जरूरत है।