सांसद रवि वर्मा के जन्मदिन पर नेताओं ने दी बधाई

आज दिनाक 26-08-2020 को 
जनपद लखीमपुर खीरी के गोला  गोकर्णनाथ के समाजवादी पार्टी  के राष्ट्रीय महासचिव/राज्यसभा सांसद मुख्य सचेतक 
 #श्री_रवि_प्रकाश_वर्मा जी को कार्यकर्ताओं ने  गोला स्थित आवास पर जन्मदिन की  बधाई  एवम् शुभकामनाएँ  देते हुए सभी कार्यकर्ताओं ने आपस में मिठाई खिलाकर एक दूसरे क़ो बधाई दी साथ ही उनकी लंबी उम्र की दुआ करते हुए कहा कि आप जियो हजारों साल साल के दिन हो पचास हजार...
नगर अध्यक्ष वारिस अली अंसारी ने मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी और सांसद रवि प्रकाश वर्मा जी के उत्तम स्वस्थ व दीर्घायु होने की दुआ की। साथ ही  पिछड़ा वर्ग मोर्चा के नगर अध्यक्ष बब्लू सिंह अर्कवंशी ने मा.सांसद के लिए ईश्वर सें प्रार्थना की ऐसे सादगी की मिशाल, लखीमपुर खीरी व समाजवादियों की शान ज्ञान के सागर रूपी हमारे नेता  का सानिध्य हम सभी कार्यकर्ताओ क़ो मिलता रहे । ईश्वर मा. सांसद रवि प्रकाश वर्मा जी क़ो उत्तम स्वस्थ व दीर्घायु बनाए । पिछड़ा प्रकोष्ठ विधानसभा पूर्व अध्यक्ष  सोमचंद्र प्रजापति ,मोनू अहमद,सुधीर यादव, सुरेंद्र कुमार यादव जी ,जलीस अहमद,आसिफ अली अंसारी, नईम खान ,आरिफ मंसूरी जी ,नवीन कुमार ,मुन्ना अंसारी, यूनुस अंसारी ,  जमील मंसूरी,टीटू सिंह, मृदुल शुक्ला आदि इस शुभ अवसर पर मौजूद रहे ।