बदायूँ गौरव क्लब,शकील बदायूँनी स्मृति क्लब एवं बदायूँ गौरव महोत्सव के तत्वाधान में संस्थाओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने बदायूँ गौरव क्लब एवं शकील बदायूँनी स्मृति क्लब के मुख्य सचिव अमन मयंक शर्मा के नेतृत्व में जिलाधिकारी कुमार प्रशांत से मुलाक़ात कर 3 अगस्त को मनाई जाने वाली शकील बदायूँनी जयंती के कार्यक्रमों को सामाजिक दूरी बनाकर आयोजित करने को लेकर चर्चा की।बदायूँ गौरव क्लब एवं शकील बदायूँनी स्मृति क्लब के मुख्य सचिव अमन मयंक शर्मा ने जिलाधिकारी कुमार प्रशांत को अवगत कराया कि पूरी दुनिया मे बदायूँ जनपद का नाम रोशन करने वाले प्रख्यात लीजेंड गीतकार शकील बदायूँनी की याद में घण्टाघर पर स्थित शकील बदायूँनी पार्क एवं शकील बदायूँनी की प्रतिमा उपेक्षा का शिकार है।नगरपालिका द्वारा पार्क की उपेक्षा की जा रही है।पार्क के चारों तरफ अस्थाई दुकानदारों ने अतिक्रमण कर लिया है एवं पार्क की बॉउंड्री पर फ्लेक्स लगाकर पार्क एवं प्रतिमा को ढक दिया जाता है।संस्था द्वारा लगातार शकील पार्क की देख रेख की जाती है।परंतु नगर प्रशासन शकील बदायूँनी पार्क की गंभीरता से देखभाल नही करता।प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर शकील बदायूँनी पार्क एवं शकील बदायूँनी पार्क की चाक चौबंद व्यवस्था करने की माँग की है।संस्था के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से माँग की है कि अगर नगर प्रशासन एवं शासन शकील बदायूँनी पार्क की देख रेख एवं साफ सफाई करने में असमर्थ है तो बदायूँ गौरव क्लब एवं शकील बदायूँनी स्मृति क्लब को शकील बदायूँनी पार्क की देख रेख की जिम्मेदारी सौंपी जाए,संस्था खुद अपने व्यय पर पार्क का कुशलता के साथ देख रेख एवं संरक्षण करेगी।प्रतिनिधिमंडल में राहुल त्रिवेदी, हरीश सक्सेना, राष्ट्रपति पुरुस्कार शिक्षक असरार अहमद खां,शायर हिलाल बदायूँनी एवं कौशल राठौड़ मौजूद रहे।