दीपक तिवारी /गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार तड़के एक कोरोना अस्पताल में आग लग गई. इस हादसे में आठ कोरोना मरीजों की मौत हो गई, जबकि एक मेडिकल स्टाफ घायल हो गया. इस हादसे ने राज्य सरकार से लेकर मोदी सरकार तक हलचल बढ़ा दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद गुजरात के सीएम विजय रुपाणी से बात की है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अहमदाबाद के अस्पताल में आग लगने से दुखी हूं. शोकाकुल परिवारों के प्रति मेरी संवेदना. घायलों के जल्दी ठीक होने की कामना. मैंने सीएम विजय रुपाणी और मेयर बिजल पटेल से बात की और स्थिति के बारे में जानकारी ली. प्रशासन प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है._
_सीएम विजय रुपाणी और अहमदाबाद की मेयर बिजल पटेल से बात करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुआवजे का ऐलान भी कर दिया है. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत फंड (पीएमएनआरएफ) से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजारों की मदद की जाएगी._
_गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक, सीएम विजय रूपाणी ने अहमदाबाद के श्रेय अस्पताल में आग लगने की घटना की जांच के आदेश दिए हैं. संगीता सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह विभाग) जांच का नेतृत्व करेंगी. सीएम ने 3 दिनों के भीतर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है._
*_क्या है पूरा मामला_*
_अहमदाबाद स्थित श्रेय अस्पताल में गुरुवार तड़के आग लग गई. श्रेय अस्पातल को कोरोना के लिए डेडिकेड किया गया है. आग सुबह 3 बजकर 15 मिनट पर लगी. 3 बजकर 22 मिनट पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची. दमकल की टीम ने 4 बजकर 20 मिनट पर आग पर काबू पाया._
_आग जब लगी उस समय आईसीयू में 10 कोरोना मरीज थे, जबकि पूरे हॉस्पिटल में 49 कोरोना मरीज थे. इसमें से आठ लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में अरविंद भावसार, नवीनलाल शाह, लीलावती शाह, आयशाबेन तिरमीश, मनुभाई रामी, ज्योति सिंधी, नरेंद्र शाह और आरिफ मंसूर शामिल है._
_जान गंवाने वाले इन आठ लोगों का श्रेय अस्पताल में इलाज चल रहा था. फिलहाल, बाकी मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. साथ ही जांच के लिए फॉरेंसिक विभाग की टीम पहुंच गई है. इसके साथ ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस विभाग की टीम भी श्रेय अस्पताल पहुंच गई है. आग लगने के पीछे की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है_