भोपाल की पॉश कॉलोनी इंडस एम्पायर में रात में 8 फीट तक पानी घुसा deepak tiwari

भोपाल.राजधानी भोपाल में बीते 24 घंटे में 112 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हो चुकी है। देर रात करीब 1 बजे के बाद बारिश थम गई, लेकिन जलभराव के कारण हालात बद से बदतर हो गए। शाहपुरा थाने से कुछ दूरी पर बनी रहवासी कॉलोनी इंडस एंपायर में शनिवार को 8 फीट तक पानी भर गया। इससे करीब 60 परिवार फंस गए। उनके लिए रात आफत भरी रही। सुबह 11.30 बजे कोलार एसडीएम राजेश गुप्ता और उनकी टीम मौके पर पहुंची। रहवासियों को आश्वस्त किया और वहां से चले गए।
रविवार की सुबह जब पानी कम हुआ तो घरों में कीचड़ भरा था। घरों के सोफे, बेड, फ्रिज, कूलर और यहां तक की ड्रेसिंग टेबल तक में पानी भर गया था। डॉ. संजय दीवान और उनका पूरा परिवार सुबह से घर की सफाई में जुटा। उन्होंने बताया कि मैं दोपहर बाद 2 बजे घर आया तो हमारी काॅलोनी में रास्ते से आना संभव नहीं था तो मैं पीछे की काॅलोनी से आया था। साढ़े 9 बजे तक इंतजार करते रहे कि पानी उतर जाएगा, लेकिन जब पानी नहीं कम हुआ तो हमने प्रशासन को फोन किया और यहां पर बोट आईं और हम किसी तरह से छतों से कूदकर बोट में बैठे और रात में दोस्त के यहां शरण ली। अब लौटे हैं तो घर का बुरा हाल है।
कालोनी निवासी डॉ. संजय दीवान। इनके घर में पानी उतरने के बाद सामान कीचड़ में सना है। परिवार अब घर को व्यवस्थित करने में लगा है।
कालोनी निवासी डॉ. संजय दीवान। इनके घर में पानी उतरने के बाद सामान कीचड़ में सना है। परिवार अब घर को व्यवस्थित करने में लगा है।
ये लगातार दूसरा हफ्ता है, जब हमारे घर में पानी 7-8 फीट तक भर गया। पिछले शनिवार और रविवार को भी ऐसा ही हाल हुआ था, एक हफ्ते तक हम घर ठीक करते रहे और अब फिर से पूरे घर में पानी और कीचड़ हो गया है। पत्नी-बच्चे सब परेशान हैं।
घर में आठ फीट पानी भर गया, रात को भागना पड़ा
दीपेश मोहता के घर में 7-8 फीट पानी भर गया था। हमारे पड़ोस की एक कालोनी है, जिसका नाम द एड्रेस है। उन्होंने अपनी कॉलोनी का बेस ऊंचा कर लिया है और पानी के निकासी के लिए पाइप भी ऊंचा लगाया है। जिससे हमारी कालोनी में पानी भर गया। 25-26 घरों में पानी ही पानी था। एसडीआरएफ की टीम आई और उनके साथ बोट में बैठकर जाना पड़ा। जान बच गई, यही काफी है। घर का सामान पानी तैर रहा था। अब सफाई करेंगे घर की।
कॉलोनी के लोगों को सामान शिफ्ट करने का मौका भी नहीं मिला
परिवार और बच्चों के साथ वह पूरे समय घर का सामान बचाने और उसे दूसरी जगह शिफ्ट करने में जुटे रहे। बारिश रुकने के बाद रविवार को पानी कम हुआ, तो घर की हालत देख सभी ने माथा पकड़ लिया। सड़कों से लेकर घर के अंदर तक कीचड़ ही कीचड़ हो गया। सामान को पलंग और बेड पर रखा गया। जो बचा सकते थे, उसे पहली मंजिल पर शिफ्ट किया गया, जबकि अन्य सामान पानी में बह गया।
कीचड़ और पानी में सना सामान मिला है
डॉ. अतुल अग्रवाल ने बताया कि छह महीने में हमारी पड़ोस में एक कालोनी डेवलप हो रही है। उन्होंने अपना बेस इतना ऊंचा कर लिया है कि हमारी कालोनी का ग्राउंड फ्लोर में पानी भर गया, जिससे रेस्क्यू टीम ने बोट में जंप कराके यहां फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। यहां पर बुजुर्ग रहते हैं, बच्चे रहते हैं। गली में पानी भरा, इसके बाद घरों में पानी भर गया। अब सुबह हुई तो यहां पर घरों में सामान कीचड़ और पानी सना हुआ है।
रातभर पानी निकालते रहे
रहवासियों ने बताया कि इंडस एंपायर में करीब 60 परिवार रहते हैं। बारिश के कारण यहां पर पूरी कॉलोनी के अंदर पानी भर गया। सड़के तो लबालब थी हीं, घरों में भी पानी घुस गया था। पानी बढ़ने पर छोटे-मोटे और पानी में खराब होने वाले सामान को किसी तरह पहली मंजिल पर शिफ्ट किया। कुर्सी-टेबल को पलंग के ऊपर रखा, जबकि भारी सामान को यूं ही छोड़ना पड़ा।
देखते ही देखते पानी पहली मंजिल की 4 सीढ़ी के ऊपर पहुंचने लगा, तो पूरे परिवार के साथ पहली मंजिल पर ही रात बिताई। रातभर पानी घटने का इंतजार करते रहे। सुबह जब पानी घटा, तो पूरे घर में कीचड़ ही कीचड़ था। यह हालत अकेले यहीं के नहीं कोलार के दामखेड़ा में तो पूरे गांव को ही सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है।
कोलार इलाके में दीवार गिरी; एक की मौत, दो घायल, राहत और बचाव कार्य शुरू
बारिश के कारण भोपाल के कोलार इलाके में रविवार शाम एक दीवार गिर गई। इसके मलबे में दबने से एक व्यक्ति कह मौत हो गई, जबकि दो घायल बताए जाते हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस ने मलबे को हटाने के लिए जेसीबी मशीन लगाई है। मृतक की उम्र करीब 45 साल बताई जाती है। बारिश के कारण कोलोर का दामखेड़ा सबसे ज्यादा प्रभावित इलाका है।
कोलार थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया ने बताया कि मलबे को हटाया जा रहा है। अभी किसी के दबे होने की सूचना नहीं है, लेकिन हम तलाश कर रहे हैं। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा मौके पर पहुंच गए थे।