देश युवाओं को जॉब नहीं दे पाएगा, जो असहमत हैं 6–7 महीने इंतजार कर लेंः राहुल गांधी deepak tiwari

 
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने युवाओं को रोजगार नहीं देने का आरोप लगाते हुए मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया है। राहुल गांधी ने कहा, ”देश युवाओं को रोजगार नहीं दे पाएगा। मीडिया ने मेरा मजाक उड़ाया जब मैंने देश को चेतावनी दी कि COVID 19 के कारण भारी नुकसान होगा। आज मैं कह रहा हूं कि हमारा देश रोजगार नहीं दे पाएगा। यदि आप सहमत नहीं हैं तो 6–7 महीनों का इंतजार करें।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजीव गांधी की जयंती पर किसान न्याय योजना में किसानों के खाते में 1500 करोड़ रुपये, गोधन न्याय योजना में 4.5 करोड़ रुपये और तेंदूपत्ता संग्राहकों को 232 करोड़ रुपये उनके खाते में ट्रांसफर करने के निर्देश दिए हैं। इसी मौके पर आयोजित कार्यक्रम में राहुल गांधी बोल रहे थे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों, अर्थव्यवस्था, युवाओं को रोजगार और सीमा पर तनाव को लेकर लगातार मोदी सरकार को निशाने पर ले रहे हैं