सवाईमाधोपुर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। सवाईमाधोपुर में सीवरेज लाइन का कार्य 6 माह लेट हो गया है। जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने रूडिप अधिशाषी अभियन्ता हरीश अग्रवाल को स्पष्ट बता दिया है कि बढाई गई डेडलाइन आगामी 31 दिसम्बर में अब 1 दिन भी विलम्ब बर्दाश्त नहीं होगा। ऐसा होने पर फर्म के साथ ही अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। इसी अवधि में सीवरेज लाइन बिछाने, एसटीपी निर्माण के साथ ही घर-घर कनेक्शन देने का भी कार्य करना है।
सोमवार को जिला कलेक्टर ने रूडिप की विस्तृत समीक्षा बैठक लेकर ये निर्देश दिये। उन्होंने श्रमिकों की संख्या बढाने के भी निर्देश दिये। वर्तमान में सीवरेज लाइन पर 120 और सूरवाल एसटीपी पर 30 श्रमिक कार्यरत हैं। शहर में 118 किमी लम्बाई की सीवरेज लाइन बिछाई जानी है। इसमें से 90 किमी लम्बी लाइन बिछाई जा चुकी है। 5356 मैनहोल और 9782 इंसपेक्शन चैम्बर बनने है। इनमें से 3459 मैनहोल और 6559 चैम्बर बनाये जा चुके हैं। 94 करोड रूपये के इस प्रोजेक्ट के पूर्ण होने से शहर में सफाई व्यवस्था में आमूलचूल सुधार होगा।
जिला कलेक्टर ने लाइन बिछाने के लिये काटी गई सडकों का मरम्मत कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये। कुल 75 किमी लम्बी सडकें काटी गई थी जिसमें से 2 किमी से भी कम लम्बाई की सडकों को छोडकर सभी का रिस्टोरेशन कर दिया गया है।
सूरवाल एसटीपी में सीवरेज से आये पानी को साफ कर कृषि विज्ञान केंद्र को सप्लाई करने की भी योजना है। जिला कलेक्टर ने रूडिप के नगरपरिषद और पीएचईडी से जुडे मुद्दों पर भी चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
बैठक में एडीएम बीएस पंवार, एसडीएम कपिल शर्मा, सवाईमाधोपुर नगरपरिषद आयुक्त रविन्द्र यादव, पीडब्ल्यूडी, पीएचईडी, जेवीवीएनएल के अधीक्षण अभियन्ता व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
-