सवाई माधोपुर/बौंली@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। सवाई माधोपुर जिले के बौंली ब्लॉक में कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन व चिकित्सा विभाग जैसे-जैसे कारगर कदम उठा रहा है, वैसे - वैसे ही लोगों की लापरवाही से कोरोना का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है ।रविवार को भी एक साथ 9 लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने की खबर फैलने से क्षेत्र के लोगों में हड़कंप मच गया ।लोग एक दूसरे से संक्रमित परिवार के बारे में जानकारी जुटाने लगे ।इससे लोगों में दहशत पैदा हो गई। ब्लॉक सीएमओ डॉ.अरविंद मीणा ने बताया कि बौंली मुख्यालय पर 30 व 31 जुलाई को कराई गई सैंपलिंग की रविवार को रिपोर्ट मिली जिसमें ब्लाक के बौंली कस्बे में 6 व मलारना डूंगर में 3 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इन सभी नो कोरोना संक्रमित लोगों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय सवाई माधोपुर के लिए रेफर कर परिवार जनों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने के लिए प्रेरित किया गया है ।प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक बौंली कस्बे में दो तथा खिरखड़ी, भेडोली ,गंगवाड़ा व बंधावल( चंदनपुरा ढाणी )में एक-एक तथा मलारना डूंगर में तीन व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए। मलारना डूंगर के तीन व्यक्तियों में दो एंबुलेंस कर्मी शामिल है। इन सभी को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। गौरतलब है कि जब से उपखंड मुख्यालय पर कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों के सैंपल लेना शुरू किया गया है उसके बाद से क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। बौंली चिकित्सा विभाग के अधीन बौंली व मलारना डूंगर दोनों उपखंड आने से सभी मरीजों की यहीं पर सैंपलिंग कराई जा रही है। सैंपलिंग टीम में तकनीकी सहायक कैलाश सैनी, लैब टेक्नीशियन अशोक वर्मा व दीपक चित्तौड़िया तथा लैब सहायक अक्षय सेन द्वारा प्रतिदिन सैंपल लिए जा रहे हैं। लिए गए सैंपलों को जांच के लिए भेजा जाता है वहां से 24 घंटे के बाद रिपोर्ट आने के बाद पॉजिटिव संक्रमित को जिला चिकित्सालय रेफर किया जा रहा है। क्षेत्र में इस बार वर्षा नहीं होने से लोग वैसे ही तेज गर्मी उमस से बेहाल हैं ऊपर से लोगों की लापरवाही से बढ़ रहा कोरोनो का ग्राफ उनके लिए ही भारी पड़ रहा है ।प्रशासन व विभाग अपने स्तर पर लाख प्रयास कर ले लेकिन जब तक लोग कोरोना संक्रमण के प्रभाव को लेकर सावधानी व सजगता नहीं बरतेंगे तब तक कोरोना का ग्राफ बढ़ता ही रहेगा ।लोगों को चाहिए कि वे सरकार द्वारा सुझाए गए नियमों की पालना करते हुए कोरोना संक्रमण को लेकर गंभीर रहें ताकि क्षेत्र में कोरोना के बढ़ते ग्राफ को रोका जा सके। इसके लिए लोगों को स्वत ही आगे आना होगा तब जाकर ही इस पर नियंत्रण पाया जा सकेगा।